महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया

महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत ग्राम उभारिया एवं ग्राम बानूर में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सासाकी साला उभारिया में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां लाडली लक्ष्मी एवं उनके परिजन द्वारा कुर्सी दौड़, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा रस्सी कूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
SBI Amrit Vrishti FD स्कीम, 7.05% मिलेगा ब्याज दर
तत्पश्चात लाडली बहनाओं को प्रमाण पत्र एवं आश्वासन पत्र वितरित किए गए। जिस दौरान ग्राम उभारिया के सरपंच नामदेव पटाहे एवं ग्राम बानूर की सरपंच धनश्री डोंगरे आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक गीता मालवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता पटाहे, केवल पवार, लाडली क्लब अध्यक्ष दीक्षा गोहे आंगनवाड़ी सहायिका सुशीला बेले उपस्थित रहे।
Kotak Mahindra Bank Saving Account Details कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट




1 thought on “महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया”