लम्बे-लम्बे लटकते कान, नाक पर बालों का गुच्छा, थाई के दोनों तरफ घने बाल, और इससे भी बड़ी बात ये कि लम्बाई के मामले में बकरियों की कोई ऐसी दूसरी नस्ल नहीं है

– यह देश की लम्बाई में एक बड़े आकार वाली बकरी है. इसके कान भी लम्बे नीचे की ओर लटके हुए होते हैं.

– इसका रंग आमतौर पर सफेद होता है. लेकिन कभी-कभी कान और गले पर लाल रंग की धारियां भी होती हैं.

– इसकी नाक उभरी हुई होती है और उसके आसपास बालों के गुच्छें होते हैं.

– बकरे-बकरी दोनों के पीछे के दोनों पैर के ऊपर लम्बे बाल होते हैं.

– बकरे और बकरी दोनों में ही सींग पाए जाते हैं.

– एक बकरे का वजन 45 किलो और बकरी का वजन 38 किलो तक होता है.

– बकरा 90 से 100 सेमी और बकरी 70 से 80 सेमी ऊंची होती हैं.

– जमनापुरी बकरियां अपने 194 दिन के दूधकाल में एवरेज 200 लीटर तक दूध देती हैं.

– एक साल में जमनापरी बकरी 21 से 26 किलो तक की हो जाती है.