आज ग्राम पंचायत बानूर में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पारंपरिक नदी ब्राह्मणी में सफाई का कार्यक्रम रखा गया यहां नदी के दोनों ओर के मुहाने एवं मध्य भाग को स्वच्छ किया गया। आगामी भविष्य में वहां पर गहरीकरण करके तालाब निर्माण एवं स्टाप डैम का निर्माण किया जाएगा, जिसके कारण भीषण गर्मी में भी पानी की उपलब्धता रहे, जिससे जानवर पशु पक्षी के पेयजल की समस्या का कई हद तक निवारण हो सके।
Samsung Galaxy A26 5G मिल रहा इस समय सस्ता, यह रहे खास फीचर्स।
कार्यक्रम के आयोजक एवं BSW छात्र विशाल डोंगरे, सुभाष परिहार, दशरथ सिरसाम, बलदेव बड़ौदे आदि ने बतलाया कि कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक कौशल विकास योजना की ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाशी परते जी, मेंटर राजू आठनेरे, सुदामा पाठेकर, बाबूराव ठाकरे, लोकेश साबले, आकाश बारंगे, आदि सहित केवल पवार, सुशीला बेले, शारदा पवार, दशरथ डोंगरे, रितेश डोंगरे, कमल डोंगरे, भैयालाल कड़वे, पंकज पांसे, लक्की डोंगरे, रवि हिंगवे, लालू बड़ौदे, शिवराज कामडी, बाबूराव कोरसने, पारस डोंगरे, रमेश पाटिल, ओमकार ओंकार, सुखदेव कूबड़े, विजय बड़ौदे, मयूर बोड़खे,उपस्थित रहे। जहां सभी ने नदी, कुआं, आदि पेयजल व्यवस्था की सुरक्षा की शपथ ली, तथा माह में प्रति हफ्ते सेवा की बात रखी।




बहुत ही सराहनीय। आप सभी धन्यवाद