Today News: अनियंत्रित होकर कार 20 फ़ीट निचे खेत में गिरी, 2 लोग घायल।

Today News: अनियंत्रित होकर कार 20 फ़ीट निचे खेत में गिरी, 2 लोग घायल। हाल ही में बैतूल इंदौर हाइवे पर महदगांव के पास एक कांग्रेस नेता राजू चौबे की कार 20 फिट निचे खेत में जा गिरी गनीमत यह रहा की समय पर एयर बेग खुलने से दोनों कार सवार को हलकी चोट आई है जिसमे प्राथमिक इलाज के दौरान छुट्टी दे दी गयी।
998 सीसी ईंजन के साथ New Maruti WagonR ने मचाया भौकाल।
Today News: ऐसे हुआ हादसा।
कांग्रेस नेता ने बताया की वह अपने परिजन को बैतूल स्टेशन पर ले जा रहा था उसी वक्त महदगांव से हाइवे सर्विस लेन चढ़ते समय अचानक से भैंस सामने आ गयी जिसकी वजह से कार अनियांत्रित होकर रेलिंग तोड़कर 20 फिट निचे खेत में जा गिरी। जिससे दोनो लोग घायल हो गए।
Honda Activa 6G बनी एक भरोसेमंद और सबसे अधिक पसंद की जाने वाली स्कूटी
स्थानीय लोगो के द्वारा इस घटना की जानकारी एम्बुलेंस और पुलिस को दी जिसने घटनास्थल पर जाकर दोनों घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिए गया जिसमे दोनों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी ।
