Today News: पेड़ से गिरने से 19 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत।

Today News: पेड़ से गिरने से 19 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत। 11 मई के दिन आंधी तूफान से गिरे पेड़ हमको काट रहे चोपना के गुवाड़ी युवक सीताराम कुमरे की पेड़ काटते समय अनियंत्रित होकर निचे गिर गया जिससे उसके पेट में गंभीर चोट आ गयी थी ।
Today News: युवक ने खाया जहरीला पदार्थ इलाज के दौरान हुई मौत
घटना स्थल पर उसकी माँ भी मौजूद थी परिजनों ने युवक को जिलास्पताल भर्ती करवाया गया लेकिन चोट काफी गंभीर होने के चले युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जाना उसे आईसीयू में रखा गया था बुधवार को युवक का आपरेशन होना था।
998 सीसी ईंजन के साथ New Maruti WagonR ने मचाया भौकाल।
पेट पर गंभीर चोट आने के वजह से युवक कि यूरिनरी ट्रैक फट गयी थी जिसकी वजह से उसकी हालात नाजुर बनी हुई थी बीती रात उसकी बीपी कम हो गयी जिसकी वजह से मौत हो गयी। पुलिस द्वारा जाँच कर युवक का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौप दिया गया।
Black Hero Splendor Plus: हीरो की इस बाईंक ने मचा दिया मार्केट म कोहराम।
Today News: पेड़ से गिरने से 19 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत।
