Road Accident: बस के ब्रेक हुए फेल, ड्राइवर की सूझ बुझ से 20 यात्रियों की बची जान, हो सकता था बड़ा हादसा। बैतूल से परतवाडा रोड पर निजी कंपनी के बस के ब्रेक फेल और और एक्सल टूटने से बड़ा हादसा होते हुए बाख गया जिसमे ड्राइवर की सूझ बुझ से बस को नियंत्रित कर 20 यात्रियों की जान बच गयी नही हो बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था।
ऐसे बचाई यात्रियों की जान।

आपको बीता दे की निजी कंपनी की बस बैतूल झल्लार जा रही थी जिसमे 20 सवारी मौजूद थे यह बस केरपानी के पास चड़ाव में ब्रेक फेल हो गया इसके साथ ही एक्सल भी टूट गया बस चालक कमल इवने ने तुरंत एक्शन लेते हुए बस को पहाड़ी सइ सटाकर पत्थर से टकरा गयी जिससे बस रुक गयी और इस घटना में बस के कांच टूट गए बाकि किसी भी सवारी को कीसी तरह की कोई हानि नही हुई निजी कंपनी की दूसरी बस से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पंहुचा दिया गया है।
Innova के बड़े पापा बनकर आ गयी है New Maruti XL7 मिल रहे है दमदार फीचर्स भी।
इस घटना को देखते हुए यातायात विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे है जिसमे बस के फिटनेस को सही से लेकर जाँच होनी होने की बात सामने आ रही है हाल ही में ऐसे करवाई के दौरान एक बस का फिटनेस रद्द कर दिया है जिसमे इस घटना तो देखते हुए आरटीओ द्वारा एक्शन लिया जा रहा है।
Viral Girl Monalisa: मोनालिशा का वीडियो हो रहा है तेजी से वाइरल, कर दिया है कुछ ऐसा।
