Road Accident: बोलेरो और कार सवार की आपस में टक्कर से 7 लोग घायल।

Road Accident: बोलेरो और कार सवार की आपस में टक्कर से 7 लोग घायल। आये दिन NH 47 पर कई सड़क हादसे होते रहते है जिसमे हाल ही में मुलताई में महाकाल ढाबे के सामने एक बोलेरो और रॉन्ग साइड से आ रही कार में टक्कर हो गयी जिसमे एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए जिनका मुलताई हॉस्पिटल में इलाज जारी है वही कार चालक मौके से फरार है।
Black Hero Splendor Plus: हीरो की इस बाईंक ने मचा दिया मार्केट म कोहराम।
आपको बता दे की यह हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ है वह रॉन्ग साइड से आ रहा था जिसमे शादी समारोह में जा रही बोलेरो की टक्कर हो गयी मौके पर पहुची पुलिस द्वारा वाहनों को सड़क से साइड में कर दिया गया वही फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
शादी समारोह में जा रही थी बोलेरो
आपको बता दे की सभी बोलेरो सवार जुन्नारदेव से गुड़गांव शादी में जा रहे थे और उसी वक्त महाकाल ढाबे के सामने यह हादसा हो गया स्थानीय लोगो ने पुलिस और एम्बुलेंस जो सुचना दी जिसमे सभी घायल कीर्ति उईके जिनकी उम्र 16 वर्ष, सानिया इरपाचे उम्र 13 वर्ष, पूर्णिमा परतेटी उम्र 13 वर्ष, शांति बाई उम्र50 वर्ष, शर्मीला बाई उम्र 50वर्ष, बैसाकु परतेती उम्र 55 वर्ष अन्ययोग सवार थे यह सभी जुन्नारदेव के रहने वाले है एक ही परिवार के लोग है।
Road Accident: ट्रैक्टर ट्राली से बाइक सवार 2 लोग घायल।

1 thought on “Road Accident: बोलेरो और कार सवार की आपस में टक्कर से 7 लोग घायल।”