Road Accident : 2 बाइक सवार की आपस में टक्कर से 5 लोग गंभीर रूप से घायल।

Road Accident : 2 बाइक सवार की आपस में टक्कर से 5 लोग गंभीर रूप से घायल। आये दिन यह सड़क दुर्घटना काफी तेजी से बढ़ते जा रही है जिसके लिए कई तरह की अवेर्नेश भी लायी गयी जिसके बाद भी यह रुकने का नाम नही ले रही है यही नहीं आपको बता दे की हाल ही में मुलताई छिंदवाड़ा रोड पर सोनेगांव- चिखलीकला के पर दो बाइक की आपस में टक्कर हो गयी यह काफ़ी काफी जोरदार रही जिसमे 2 बाइक पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Road Accident: तेज रफ़्तार बोलेरो की टक्कर से 1 किसान की मौत, वही दूसरा गंभीर रूप से घायल।
फॉर्च्यूनर को कर देंगी स्वः Kia Carens की यह 7 सीटर कार
Road Accident: यह रहे गंभीर रूप से घायल।
मुलताई निवासी अमूल पिता देवराव अपनी मां केशर पति देवराव यह अपनी बाइक से जा रहे थे उसी वक्त विपरीत दिशा से आ रहे सुनील पिता मंशु निवासी कुटखेड़ी, आशीष पिता सोमा प्रभातपट्टन, अनिल उइके निवासी पांढुर्णा इनकी बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी यह सभी पांचो लोग हाइवे पर गिर गए जिसमे सभी गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है मौके पर पहुची NHAI चिखलीकला टोल प्लाजा की एम्बुलेंस और डॉ कमलेश रघुवंशी ने घायलो को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पंहुचा दिया गया।
शानदार लुक में लूट लेंगी Bajaj Pulsar 125 Bike की दीवानगी, ऐसे है खास फीचर्स।
