Road Accident: एक ही परिवार के 3 लोगो की सड़क हादसे ने हुई मौत, मातम में बदली खुशिया।

Road Accident: एक ही परिवार के 3 लोगो की सड़क हादसे ने हुई मौत, मातम में बदली खुशिया। एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गयी जिसमे माँ बेटा और भतीजा शामिल थे यह सड़क हादसा महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ यह लोग प्रभातपट्टन के बिसनुर के रहने वाले है शादी की खरीददारी करने परिवार के साथ अमरावती गयी थे जिसमे एक मृतक की शादी 8 दीन पहले ही हुई थी जिसमे दूसरे मृतक की शादी 23 मई को 15 दिन बाद होने वाली थी।
शानदार लुक में लूट लेंगी Bajaj Pulsar 125 Bike की दीवानगी, ऐसे है खास फीचर्स।

यह सभी 6 लोग अपनी निजी कार से अमरावती शादी की खरीददारी करने गए हुए थे वापस लौटते समय कार अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे माँ बेटे और भतीजे की मौत हो गयी जिसमे माँ और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी तो वही बेटे की अमरावती में इलाज के दौरान मौत हो गयी जिसमे 3 अन्य लोग घायल है जिनका इलाज जारी है।
Road Accident: हाइवे 69 पर बाइक सवार को कंटेनर ने मारी टक्कर, 1 युवक की मौत एक घायल।
यह रहे मृतको की पहचान।
यह सभी 6 लोग प्रभात पत्तन के बिसनूर के रहने वाले है जिसमे नवविवाहित नीलेश बुधराव गवहाड़े जिसकी उम्र 28 वर्ष गई इसकी 8 दिन पहले ही शादी हुई थी और उनकी बुआ गीता खासदेव जिसकी उम्र 62 वर्ष है इनकी मौके पर ही मौत हो गई। गीता के बेटे वैभव खासदेव जिसकी उम्र 26 वर्ष थी इसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसमे घायलो में नीतिशा गव्हाडे, मीना कोसे और दिलीप चडोकार यह तिन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है जिनका इलाज जारी है।
Crime News: शराब पिने से बेटे को मना किया, पत्थर से कर दी माँ की हत्या।
Road Accident: एक ही परिवार के 3 लोगो की सड़क हादसे ने हुई मौत, मातम में बदली खुशिया।

1 thought on “Road Accident: एक ही परिवार के 3 लोगो की सड़क हादसे ने हुई मौत, मातम में बदली खुशिया।”