Road Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगो की मौत 1 गंभीर रूप से घायल।

Road Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगो की मौत 1 गंभीर रूप से घायल। हाल ही में बीती रात बुधवार को बानूर खापा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 3 लोग बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया के निचे गिर गए जिसमे 2 लोगो की मौत हो गयी वही 1 गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है।
Road Accident: एक ही परिवार के 3 लोगो की सड़क हादसे ने हुई मौत, मातम में बदली खुशिया।
Road Accident: यह रहे मृतक और घायल की पहचान।

घायल और मृतक हिवरा निवासी जगदीश जाधव (45) और पंढरी निवासी लौनारकर (50) की मौके पर मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति रमेश पवार (42) घायल हो गए। यह एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे वही वापस होते समय यह घटना का शिकार हो गए जिसमे 2 लोगो की मौत हो गयी।
शानदार लुक में लूट लेंगी Bajaj Pulsar 125 Bike की दीवानगी, ऐसे है खास फीचर्स।
सांईखेड़ा थाना के अंतर्गत आने से डायरी सांईखेड़ा थाना भेजी गयी वही शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया वही मामले की जाँच में पुलिस जुटी है ।
