प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, इस दिन नही कटवाने चाइये बाल, और नाख़ून, जाने आखिर क्यों। वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद जी महाराज ने बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने या नाखूनों को काटने का सही समय बताया है. उन्होंने बताया है कि किस दिन बाल कटवाना शुभ होता है और किस दिन आपको गलती से भी बाल, नाखून, दाढ़ी आदि चीज नहीं काटनी चाहिए. रविवार को लोग दाढ़ी, मूंछ, बाल, नाखून आदि चीज काटते हैं. लेकिन प्रेमानंद सागर महाराज के अनुसार रविवार को बाल कटवाने से बुद्धि, धन, यश और कीर्ति की हानि होती है.
New Hero paisson plus bike 2025: 70kmpl के माइलेज के साथ लूट लेंगी ग्राहकों का दिल।
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, इस दिन नही कटवाने चाइये बाल, और नाख़ून, जाने आखिर क्यों।

इसलिए आपको रविवार के दिन बाल आदि नहीं कटवाना चाहिए. प्रेमानंद सागर महाराज के अनुसार, सोमवार के दिन बाल कटवाने, दाढ़ी बनाने, नाखून काटने से जीवन में परेशानी आ सकती है, इसलिए सोमवार के दिन भी बाल नहीं कटवाना चाहिए. मंगलवार और शनिवार के दिन बाल कटवाने, नाखून काटने, दाढ़ी बनवाने से अकाल मृत्यु के योग बनते हैं.
गुरुवार के दिन बाल कटवाने से मान सम्मान की हानि होती है. प्रेमानंद सागर महाराज के अनुसार बुधवार और शुक्रवार का दिन ऐसा है, जिस दिन आप बाल कटवा सकते हैं, दाढ़ी बनवा सकते हैं या नाखूनों को काट सकते हैं. इस दिन ये सारी चीज करने से लाभ, यश और उन्नति मिलती है.
look में देंगी innova को सीधी टक्कर Maruti Ertiga 7 सीटर में दिलाएंगी मजा।

1 thought on “प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, इस दिन नही कटवाने चाइये बाल, और नाख़ून, जाने आखिर क्यों।”