MP Temple : उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर में ऐसे हुई थी स्थापना, संतोषी माँ फ़िल्म इसी मंदिर में फ़िल्माई गई, हरसिद्धि के पीछे चौरासी महादेव मंदिरों के क्रम में प्रथम महादेव श्री अगस्तेश्वर महादेव के आंगन में संतोषी माता का प्राचीन मंदिर स्थित है।
MP Tample: हनुमान जी का ऐसा मंदिर जहा टूटी हुई हड्डिया होती है ठीक, पूर्ण होती है मनोकामना।
यहां देवी की प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठित नहीं की गई है। प्रतिमा स्वयंभू बताई जाती है। मंदिर के पुजारी मनोज गोस्वामी ने बताया सैकड़ों वर्ष पहले उनके परिवार के एक सदस्य को अगस्तेश्वर महादेव की पूजा करते समय इस स्थान पर देवी प्रतिमा होने का स्वप्न आया था। जब खुदाई की गई तो माता की बैठी हुई मुद्रा में प्रतिमा निकली तब से यह मंदिर में संतोषी माता के रूप में दर्शन देकर भक्तों का कल्याण कर रही हैं।

जय संतोषी माँ फिल्म में दिखाया मंदिर
उज्जैन का संतोषी माता मंदिर फिल्म जय संतोषी मां में बताया जा चुका है। जब यह फिल्म बन रही थी, उस समय डायरेक्टर को मंदिर की ख्याति के बारे में पता चला तो वे यूनिट के साथ शूटिंग करने आ गए थे।
Viral Girl Monalisa: मोनालिशा का वीडियो हो रहा है तेजी से वाइरल, कर दिया है कुछ ऐसा।
MP Temple : उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर में ऐसे हुई थी स्थापना, संतोषी माँ फ़िल्म इसी मंदिर में फ़िल्माई गई
