MP Temple: मध्यप्रदेश में हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर जहा से ट्रेन की रफ़्तार हो जाती है कम, पूर्ण होती है मनोकामना। शाजापुर के बोलाई में हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पर दूर-दराज से लोग मनोकामनाएं लेकर हनुमान बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर के बारे में कहा जाता है कि मंदिर के सामने से जो भी ट्रेन निकलती है. उसकी रफ्तार अपने आप कम हो जाती है.
Innova के बड़े पापा बनकर आ गयी है New Maruti XL7 मिल रहे है दमदार फीचर्स भी।

मंदिर में शनिवार मंगलवार और बुधवार को दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन को आते हैं. वही स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले रेलवे ट्रैक पर दो मालगाड़ी टकरा गई थी. बाद में दोनों गाड़ियों के लोकों पायलट ने बताया कि उन्हें घटना के कुछ देर पहले ही अनहोनी का एहसास हो गया था. मंदिर लगभग 300 साल पुराना है.
998 सीसी ईंजन के साथ New Maruti WagonR ने मचाया भौकाल।
मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह मंदिर देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है. जहां हनुमान जी की प्रतिमा के साथ गणेश जी विराजमान है. MP Temple: मध्यप्रदेश में हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर जहा से ट्रेन की रफ़्तार हो जाती है कम, पूर्ण होती है मनोकामना।
Black Hero Splendor Plus: हीरो की इस बाईंक ने मचा दिया मार्केट म कोहराम।
MP Temple: मध्यप्रदेश में हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर जहा से ट्रेन की रफ़्तार हो जाती है कम, पूर्ण होती है मनोकामना।

1 thought on “MP Temple: मध्यप्रदेश में हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर जहा से ट्रेन की रफ़्तार हो जाती है कम, पूर्ण होती है मनोकामना।”