Mahashivratri : बानूर में निकाली गई शिव बारात। ग्राम बानूर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवजी की बारात निकाली गई। ग्राम में विशाल डोंगरे एवं मनोज मालवीय के प्रांगण में शिवजी के मंदिर स्थित है, जहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के दौरान अलग-अलग कार्यक्रम होते आ रहे थे, जहां दोनों ने मिलकर एक अनूठी पहन की जिसमें मनोज मालवीय के प्रांगण में स्थित मंदिर को शिवजी का धाम बनाया तथा विशाल डोंगरे के आंगन में स्थित मंदिर को माता पार्वती का घर बनाया गया .
अद्भुत और अलौकिक है Trimbakeshwar मंदिर की गाथा, इस लिए चढ़ा दिया जाता है चांदी का पंचमुख वाला मुकुट।
तथा समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर शिवजी के धाम से लेकर माता पार्वती के धाम तक शिवजी की बारात निकली तथा धूमधाम से विवाह संपन्न करवाया तथा पुनः बारात शिव धाम तक लेकर गए। समिति पहल की समस्त ग्राम वासियों द्वारा सरहाना की जा रही है तथा बारात के उपरांत भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया।
Mahashivratri : बानूर में निकाली गई शिव बारात।

