IND vs NZ: न्यूजीलेंड का भारत ने तोड़ा 12 साल का घमंड, इंदौर में नही देखा होंगा ऐसा नजारा कभी। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर महानगर का ऐसा नजारा आपने कभी नही देखा होंगा जो कुछ ही देर में हजारो लोग उत्साहो में डूब गए ऐसा नजारा हमेसा से ही देखने के लिए मिलता है आज भारत और न्यूजीलेंड की चैम्पियन ट्रॉफी का फाइनल था जक इंदौर में कई जगह पर बड़ी स्क्रीन लगाई गयी थी जहा फाइनल मैच का आनंद लिया जाता है।
India vs New Zealand Final Live Score
यही आनंद के लिए राजवाड़ा पर हजारो की संख्या में लोगो के द्वारा जित का जश्न मनाया जाता है दिन हो या रात जब भी भारत का किसी भी टीम के साथ क्रिकेट मैच हो राजवाड़ा की रौनक बता ही देती है की यह शहर उत्साहो का शहर है जहा किसी भी त्यौहार को और भारत का किसी भी टीम के साथ फाइनल मैच हो यहाँ हमेसा से ही हजारो की संख्या में लोगो के द्वारा जश्न मनाया जाता है यह रोड बंद कर दी जाती है इतना अधिक संख्या में दर्शक यहाँ उपस्थित रहते है।
कप्तान ने दिखाई दमदार कप्तानी।
जैसा की आपने देखा टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है इस प्रदर्शन को देख कर धोनी की याद आने लगी है वह भी हमेसा से ही अपनी टीम को अच्छा प्रदशन देते गई ऐसे ही रोहित ने कर दिखाया, न्यूजीलैंड का घमंड तोड़ा और 4 विकेट से धूल चटाकर ट्रॉफी उठाई. रोमांच से भरपूर रहे इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन का स्कोर बनाया. टारगेट का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाज ने एक ओवर रहते 254 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनो को होली का मिला तोहफा, समय से पहले आई 22वीं क़िस्त, ऐसे करे चेक।
IND vs NZ: न्यूजीलेंड का भारत ने तोड़ा 12 साल का घमंड, इंदौर में नही देखा होंगा ऐसा नजारा कभी।


