Hanuman Jayanti: राम नवमी पर खेत में निकली हनुमान जी की मूर्ति, लगे जयकारे।एक चमत्कार देखने को मिला. यहां इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव में खेत की खुदाई के दौरान प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की मूर्ति प्रकट हुई है. यह खबर जैसे ही इलाके में फैली वहां भारी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु इकट्ठा हो गए, जिसके बाद ये इलाका जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठा.
Ramnavmi : आखिर क्यों होती गई मंदिरो की छते गोल, जाने गहरा रहष्य
Hanuman Jayanti
दरअसल ये मामला बरेली के इज्जतनगर के रूपापुर गांव का है, जहां किसान होतम सिंह अपने खेत में रोजमर्रा के काम के लिए पहुंचे थे. वह जब खेत में फावड़ा चला रहे थे. तभी उनका फावड़ा किसी कठोर वस्तु से टकराया. शुरू में उन्हें लगा कि शायद कोई पत्थर होगा, लेकिन जब उन्होंने ध्यान से मिट्टी हटाई तो उसके अंदर से एक सुंदर और प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति निकली. मूर्ति निकलते ही किसान हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत गांव वालों को इसकी जानकारी दी.
400 वर्ष पुराने माँ भवानी माता के मंदिर में गूंगे भी बोल उठते है, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाते है कैची।



2 thoughts on “Hanuman Jayanti: राम नवमी पर खेत में निकली हनुमान जी की मूर्ति, लगे जयकारे।”