Goat Farming: यदि बकरी पालन में पाना चाहते है कामयाबी, तो जरूर अपनाये यह 5 टिप्स। बकरी पालन व्यवसाय में यदि आप भी सफलता पाना चाहते है तो आपको इन 5 टिप्स जिसके बारे में निचे बताया गया है यह जानना जरुरी है जिसके बाद ही आप इस व्यवसाय में सफलता पा सकते है यही नही यह एक लाभदायक बिजनेस है जिसे शुरू करते ही इसकी डिमांड काफी अधिक होने लगती है यही नही इस व्यवसाय में आपको लाखो रूपए तक का लाभ प्राप्त होने लगता है जिसकी वजह से यह व्यवसाय काफी ट्रेंड में रहता है आइये जानते इज 5 टिप्स के बारे में।
Goat Farming Business Idea: 10घंटे की नौकरी छोड़, शुरू करे यह बिजनेस, होंगा अधिक मुनाफा।
Goat Farming Tips
बकरी पालन व्यवसाय को अधिक सुगम और लाभदायक बनाने के लिए उनकी देखभाल के साथ ही उनको समय समय पर चारा पानी करवाना भी बहुत ही जरुरी है जिसके साथ ही इन्हें लाभकारी भी कहा जाता है बकरी पालन से अलग अलग तरह की कमाई की जाती हैं जिसकी वजह से इन सभी में आगे बढ़ने के लिए आपको यह 5 टिप्स को फॉलो करना जरुरी है।
सही नस्ल का चयन करें
यदि आप बकरी पालन में आगे बढ़ना चाहते है और मुनाफा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले सही बकरी की नस्ल का चयन करना होंगा यदि आप दूध उत्पादन के लिए बकरियो को पाल रहे है तो इसके लिए सिरोही, जमनापारी जैसी नस्लों को चुनें यह बकरिया उच्च गुणवत्ताकारी बकरिया होती है जो दूध देने में सबसे आगे रहती है। यदि आप मांस बेचने के लिए बकरी पालन कर रहे है तो आपको बकरा नस्लों जैसे कि बील्टी, सिरोही आदि तरह की नस्ल की बकरियो को पालन करना चाइये।
स्वस्थ और आहार का ध्यान रखें
बकरियो के स्वस्थ से ही आपके द्वारा चयन किये गए व्यवसाय पर प्रभाव डालती है जिससे समय समय पर इन्हें इलाज करवाने और बीमारियो से बचने के लिए तैयारी करना जरुरी होता है यही नही हरा चारा, अनाज, घास, और हरी सब्जियां उनके लिए सर्वोत्तम आहार माना जाताहै यही नही इन्हें अधिक दूध और मांस बढ़ने के लिए विटामिन, खनिज, और प्रोटीन की आवस्यकता होती है जिसकी वजह से इन्हें समय समय पर देखभाल और आहार जरुरी होता है।
हाइजीन और सफाई का खयाल रखें
आपको बता दे की बकरी पालन करते समय इन्हें हाइजीन का विशेष ध्यान रखा जाता है जिससे वह बच सके यही नही इनके शेड में हमेसा ही साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना चाइए जिससे यह बीमारियो से बच सके और साफ सफाई का ध्यान रखना भी जरुरी है इनके पिने के पानी को बीबी स्वच्छ रखना जरुरी है इनके अच्छे पालन के लिए हवादार और साफ सफाई वाले जगह का ही चयन करना सबसे महत्वपूर्ण है।
स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण
बकरियो को स्वाथ्य रखने के लिए इन्हें समय समय पर इनकी जाँच करवाना जरुरी होता है जिसके साथ ही आपको बता दे की इन्हें हर 6 महीने वाले टिका जरूर लगवाने चाइये जिससे परजीवी नियंत्रण हो सके बकरिया स्वस्थ रहेंगी तो यह यह अधिक उत्पाद देंगी जिसकी वजह से यह व्यवसाय अधिक मुनाफ़ेदर नजर आयेंगे।
बाजार की सही जानकारी रखें
बकरी पालन करते है तो आपको समय समय पर बाजार की सही पहचान होना भी जरुरु है जिसके आधार पर आपको अधिक लाभ हो सके यही नही यदि आप दूध और मांस बेचते है तो आपको इसकी बेचने की सही जगह और रेट का पता होना जरुरी है जिसके आधार पर हु आप इसमें अधिक लाभ ले सकते है यदि मांस बेच रहे है तो आपको उस स्थान का चयन करना है जहा पर दुकान कम।हो और इसकी अधिक बिक्री हो इस तरह की जगह का चयन करना जरुरी है।
Sarkari Yojana: 10 गायों के लिए पाएं 10 लाख तक का लोन
इन टिप्स का रखें ध्यान
आपको बता दे की यदि आप भी बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आपको इनकी देखभाल और अधिक मेहनत करना है जिसके बाद ही आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है यही नही इस व्यवसाय में आपको लाभ अधिक होता है लेकिन समय समय पर इनका स्वास्थ जाँच, खान पान, और टीकाकार आदि जैसे कई तरह की बातो का ध्यान रखते हुए इन सभी बकरियो को पालन करना चाइये जो काफी अधिक मुनाफा दे सके।
Goat Farming: यदि बकरी पालन में पाना चाहते है कामयाबी, तो जरूर अपनाये यह 5 टिप्स।
