घर में सो रही पत्नी पर शराबी पति ने किया हतोड़े से हमला, हुई मौत, यह घटना बैतूल जिले के परतापुर गांव की रविवार रात की बताई जा रही है एक शराबी युवक ने घर में सो रही पत्नी और बेटी बेटो पर हतोड़े से हमला कर दिया जिसमे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी यह घटना की जानकारी बेटो ने पड़ोसियों को बताई जब घर में जाकर देखा तो शराबी पति फरार था और पड़ोसियों ने हॉस्पिटल ले जा रहे उसी समय उसकी मौत हो, गांव वालो ने तुरंत बैतूल बाजार ठाणे फ़ोन कर इसकी जानकारी दी।
Summer Business Ideas: गर्मियों में इन बिजनेस से होंगी बम्पर कमाई।
आरोपी युवक का नाम कमलेश जिसकी उम्र 30 वर्ष और मृतक पत्नी का नाम रूपा जिसकी उम्र 30 वर्ष है यह अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी उसी वक्त शराबी पति ने उसके ऊपर हतोड़े से हमला कर दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
टीआई अंजना धुर्वे ने बताया की, पड़ोसियों से बात करने पर उन्होंने बताया की वह अक्सर अपने पत्नी के साथ झगड़ा और मार पिट करता था शराबी पति उसकी पत्नी के ऊपर चरित्र पर शक करता था जिसकी वजह से आये दिन झगड़ा होने लगा लेकिन रविवार की रात शराबी पति ने हतोड़े से उसकी जान ले ली।
Gold Rate: आज फिर से सोने के भाव में आई कमी, मार्च के महीने में दिखा उतार चड़ाव।
आरोपी घटना स्थल ने भाग गया था जो बैतूल बाजार पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान उसे पकड़ लिया मृतिका के एक बेटा और 2 बेटिया है वह कुछ दिन से झगडे की वजह से पति के घर में ही अलग रह रही थी। घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौप दिया।
घर में सो रही पत्नी पर शराबी पति ने किया हतोड़े से हमला, हुई मौत
