Crime News: शराब पिने से बेटे को मना किया, पत्थर से कर दी माँ की हत्या।

Crime News: शराब पिने से बेटे को मना किया, पत्थर से कर दी माँ की हत्या। 2 मई की रात को मुलताई तहसील के ग्राम सवासन में एक बेटे ने अपनी माँ की पत्थर मारकर हत्या कर दी जिसे देर रात पुलिस ने घेराबंदी कर के पकड़ लिया।

आपको बता दे की सवासन ग्राम की महिला शांताबाई उइके जिसकी उम्र 52 वर्षीय खटिया पर बैठ कर अपने बेटे गोलू उइके जिसकी उम्र 25 वर्षीय है जिसे शराब न पिने और काम करने के लिए डांट रही थी लेकिन गोलू को ग़ुस्सा आ गया खटिया के पास रखे पत्थर से अपनी माँ के सिर पर 2 बार वार करने से मौके पर ही महिला की मौत हो गयी।

Crime News: शराब पिने से बेटे को मना किया, पत्थर से कर दी माँ की हत्या।
फरियादी नामदेव उइके के द्वारा पुलिस को इस घटना की जानकरी दी जिसे घेराबंदी कर के गोलू उइके को हिरासत में ले लिया और धरा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के द्वरा हत्या का केश दर्ज कर गोलू को जेल में बंद कर दिया।
