नगर के बहुतचर्चित केस जिसमें अज्ञात लोगों द्वारा मृत गाय को नपा अध्यक्ष के घर के सामने फेकने का कृत्य किया गया था, जिसका आरोप मुलताई के गौ रक्षकों पर लगा था। तथा उपरोक्त रक्षकों को 7 दिन की जेल भी जाना पड़ा था जमानत के पश्चात 2019 से आज दिनांक तक बहुचर्चित केस चला।

जिसमें अधिवक्ता चंद्रशेखर चंदेल जी द्वारा गौ रक्षकों की ओर से पैरवी की गई, जिसमें न्यायाधीश ने समस्त गवाहों, बयानों के आधार पर सभी गौ रक्षकों को बा ईज्जत बरी किया। जिसमें विशाल डोंगरे, गगन साहू, संदीप साहू, कृष्णा पवार, महेंद्र साहू, शुभम पवार, भूषण साहू, आदि ने माननीय न्यायालय का आभार माना, इस फैसले की नगर में भी चर्चा है, एवं फैसले की सभी ने सराहना की है।
