एक बार फिर फैला Bird Flu, ऐसे करे सावधानी, बता दे की, बिहार की राजधानी पटना में फिर से एक बार बर्ड फ्लू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है,जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पूर्वी परिसर में इस बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि की गयी है। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुपम दास ने बताया है की कुछ दिन से ही अचानक फार्म में कई मुर्गियां मर गयी है। इसके बाद सैंपल जांच के लिए ICAR की हाई सिक्योरिटी लैब भोपाल में भेजे गए।
Goat Farming: बकरियो की ब्रीडिंग से कमा सकते है अच्छा मुनाफा, ऐसे रखे ध्यान।
बताया गया है की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि बताई गयी है, जिसके बाद से ही परिसर में स्थित सभी मुर्गी वार्ड को खाली करा दिया हैं। इसके साथ ही करीब 1 किलोमीटर के सभी दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्म को भी अलर्ट कर दिया गया । इसके अलावा भी 1 किलोमीटर के बाहर निगरानी की जा रही है। जिससे बचाव के बारे में भीं बताया गया है।
बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र सरकार का प्रोटोकॉल
डॉ पंकज कुमार द्वारा बताया गया है की जैसे हु बर्ड फ्लू की जानकारी केंद्र सरकार को मिली ऐसे ही उन्हें जिस फार्म में बर्ड फ्लू फैला है वहा की सभी मुर्गियों को मार दिया जाने का प्रावधान है यही नही फार्म के करीब एक किमी दूर या दायरे के अंदर जितने भी फार्म आते है चाहे वह सरकारी हो या निजी सभी के मुर्गियों को मार दिए जाने और उन्हें जमीन में गाड़ दिए जाने का प्रावधान भी दिया जाता है
जिसके साथ ही उन्होंने अपने केंद्र में जितनी भी मुर्गियों को रखा था उन्हें मारकर गाड़ दिया गया है यह इस लिए क्यों की यह एक वायरल बीमारी है, लेकिन आम आदमियो और पोल्ट्री फार्म के लोगो को घबराने जरूरत नही है।
New Features के लांच हो रही है Toyota Fortuner, दमदार लुक और कीमत भी है किफायती।
बर्ड फ्लू के लक्षण
पोल्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार, बताया गया है की बर्ड फ्लू केकुछ विशेष लक्षण दिखाई देते है जिसकी वजह से उन्हें कुछ सतर्कता को देखते हुए कार्य किया जाना चाइये इस बीमारी में मुर्गियों का खान पान बंद हो जाता गई पहले दिन ककह 20 मुर्गिया तक मरती है लेकिन दूसरे ददिन इनकी संख्या दुगुना हो जाती है जिसकी वजह से यदि ऐसे संकेत देखने के लिए मिलते है तो इसकी जानकारी नजदीकी पशु चिकित्सक को बताना चाइये जिससे समय रहते इन बीमारियो से बचा जा सके।
PM Kisan e-KYC 2025: पीएम किसान की ई केवाईसी हुई शुरू।
एक बार फिर फैला Bird Flu, ऐसे करे सावधानी
