इस नस्ल की भैस पालन से होंगी लाखो रूपए की कमाई, एक बार में देती है इतना अधिक दूध। हम जिस भैस पालन की बात कर रहे है वह भदावरी भैस है यह नस्ल की भैसो के दूध में सबसे अधिक वसा होती है इस नस्ल की भैसो को उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के भिंड मुरैना आदि जगहों पर सबसे अधिक देखा जाता है इस भैस को “चांदी जैसी दूध वाली भैंस” भी कहा जाता है यह भैस साधारण होती है लेकिन इसका कलर हल्का ताम्बे जैसा दिखाई देता है आइये जानते है इसके पालन के बारे में और अधिक जानकारी।
खेती के साथ कर सकते है मछली पालन, सालाना होंगी लाखो रूपए की कमाई।
भदावरी भैंस की खासियतें
भदावरी भैस की कई खासियत है जिसके वजह से इसे अधिक पालन किया जाता है यह भैस एक बार में 8 से 10 लीटर तक दूध देने में सक्षम है इसके दूध में 8 से 13% तक फैट होता है यह पनीर और घि बनाने के लिए सबसे बेहतर है यह साधारण भैसो से अधिक दूध देती है और इसके पालन पोसन में किसी भी तरह की कोई परेशानी नही आती है। यह नस्ल की भैस को किसी महंगे चारे की जरुरी नही होती है और न ही इसके देखभाल में किसी तरह की परेशानी होती है।

इस भैस का कलर ताम्बे जैसा दिखाई देता है और सिंग तलवार जैसे मुड़े हुए है यह भैस बीमारियो से लड़ने के लिए सक्षम है इसे पालन पोषण में किसी तरह की परेशानी नही होती है यह सबसे अधिक दूध देती है जिसकी वजह से यह किसी भी तरह के वातावरण में रह सकती है इसके अधिक दूध देने के लिए किसी तरह के महंगे चारे की जरुरी नही है यह सुखा, और हरा चारा किसी भी तरह के चारे को आसानी से खा लेती है।
भदावरी भैंस पालन कैसे करें?
भदावरी भैस पालन के लिए आपको एक टिन सेड की जरूरत होती है इसमें हवादार होना चाइये आप इस नस्ल की 2 से 3 भैस लेकर भी शुरुआत कर सकते है जिसकी वजह से यह आपकप शुरुआत काफी बेहतर होंगी यही नही इसके लिए हरा चारा, और समय समय पर इसकी देखभाल करना चाइये वः टीकाकरण भी जरूर करवाना चाइये साफ सुथरा जल पिलाये और इसके दूध को बेचने के लिए नजदीकी दुग्ध डायरी में या सीधे ग्राहकों से संपर्क कर इसकी सेल करे।
भदावरी भैंस से कमाई
कमाई की बात करे तो इस भैस से लाखो रूपए की सालाना कमाई होती है यही नही इसकी देखभाल कम किये बिना ही यह बेहतर बनते जाती है जिसकी वजह से यह भैस पालन को अधिक बढ़ावा दिया जाता है यही नही इसके दूध से आप पनीर व् घी बनाकर भी कमाई बेहतर कर सकते है यदि आपके पास 2 या 3 भैंस है तो आपको सालाना 8 से 10 लाख रूपए की कमाई आसानी से होते नजर आएँगी।
इसकी खेती कर मिलेंगा लाखो रूपए का लाभ, लागत है 70 हजार रूपए।

2 thoughts on “इस नस्ल की भैस पालन से होंगी लाखो रूपए की कमाई, एक बार में देती है इतना अधिक दूध।”