Betul News: 40 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में जंगल में मिला शव। बैतूल जिले के चिचोली के अंतर्गत आने वाले गांव आमा पठार जंगल में 40 वर्षीय युवती यशवंती का संदिग्ध हालात में लाश मिली है युवती की हत्या की आशंका बताई जा रही है क्यों की हाथ पैर बंधे हुए है और शारीर पर साड़ी लपेटी गयी है यह जंगल में गांव से करीब ढाई किमी दूर मिला है शारीर पर कुल्हाड़ी के निशान भी मिले है।
40kmpl का अधिक का माइलेज देंगी Maruti Swift, कीमत भी है इतनी अधिक।
स्थानीय लोगो ने की डायल 100 को सुचना।
आपको बता दे की जब गांव के लोग जंगल में गए तो उन्होंने महिला के शव को देखते ही पुलिस को और डायल 100 को इस घटना की सुचना की मौके पर पहुची पुलिस द्वारा इस घटना की बारीकी से जाँच कर रही है लेकिन घटनास्थल पर आने जाने में और नेटवर्क नही मिलने में काफी परेशानियो का सामना करना पढ़ रहा है जिसकी वजह से पुख्ता जानकारी पूरी तरह से नही मिल प् रही है।
पुराणी रंजिश के कारन हो सकती है हत्या।
आपको बता दे की पुलिस द्वारा प्राथमिक जाँच करने पर यह जानकारी मिली है की यशवंती की पहले पति से चार बच्चे थे जिसके बाद वह दूसरे पति प्रीतम के साथ रह रही थी जिसकी वजह से यह पुराणी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया जा सकता है इसकी पूरी तरह से जाँच होने पर ही इस घटना का पुरू तरह से खुलासा होंगा।
2025 Maruti Cravo Car : Thar को सीधी टक्कर देने आ गयी है Maruti की करावो, लांच डेट है ये।
Betul News: 40 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में जंगल में मिला शव।

1 thought on “Betul News: 40 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में जंगल में मिला शव।”