बैतूल में महिला का मिला संदिग्ध हालात में शव, पति पर हत्या का शक, बैतूल के कोलगांव में एक महिला का संदिग्ध हालात में शव मिला है यह घटना बैतूल बाजार थाना के अंतर्गत आने वाली कोलगांव की है बताया जा रहा है की पति द्वारा बात को घुमाने का प्रयास किया जा रहा है महिला के शव पर मारपीट के निशान भी दिखाई दे रहे है और घर में टूटी हुई चुडिया भी मिली है जिससे पति के ऊपर मारपीट और हत्या का शक बताया जा रहा है।
Indore News Live: इंदौर की गेर में पहुंची यूनेस्को की टीम, घरो की छतो से ले रहे आनंद
कोलगांव निवासी लक्ष्मी उईके जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है महिला का शव उसी के घर में मिला है वह 2 दिन पहले महाराष्ट्र से आई थी वह मजदूरी का कार्य करती थी और उसका पति ट्रेक्टर ड्राइवर है संदिग्ध हत्या का पूरी तरह से स्पष्ठ खुलासा नही हो प् रहा है लेकिन पति के ऊपर शक जताया जा रहा है महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद पूरी तरह से स्पष्ठ हो पायेगा की किस वजह से मृत्यु हुई है।

पति से सवाल पूछने पर बताई यह वजह।
बैतूल बाजार थाना प्रभारी अंजना धुर्वे के अनुसार, बताया जा रहा है की महिला के शव पर पार पिट के निशान मिले बाई और घर के टूटी हुई चुडिया भी मिली है पति से पूछने पर बताया की एक दिन पहले उसकी पत्नी बेहोसी की हालात में घर के बाहर मिली जिसे घर में लाकर पानी पिलाया लेकिन दूसरे दिन उसकी मौत हो गयी। प्राथमिक जाँच के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। पीएम के शव रिपोर्ट आने के बाद पूरा खुलासा हो पाएँगे।
नये look में जबरदस्त गर्दा मचा रही है New Yamaha RX100, माइलेज के साथ कीमत में भी है जबरदस्त।

1 thought on “बैतूल में महिला का मिला संदिग्ध हालात में शव, पति पर हत्या का शक”