चिचोली के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 2 लोगो की मौत। सीहोर जिले के दो युवक अपनी कुलदेवी चंडी माता के दर्शन करने जा रहे थे उसी वक्त चिचोली के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गयी जिसकी वजह से यह गंभीर हादसा हो गया दोनों युवको की पहचान लाड़कुई गांव के निवासी दिलीप उईके जिसकी उम्र 37 वर्ष और देवराज जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है।
Today Betul Mandi Bhav: आज का बैतूल कृषि मंडी भाव 20 मार्च 2025
यह हादसा बुधवार करीब सुबह हुआ जब वह अपनी कुलदेवी के दर्शन करने जा रहे थे उसी वक्त चिचोली के पास यह हादसा हो गया जिसमे देवराज की मौके पर मौत हो गयी और उसके साथी को बैतूल जिला अस्पताल ले गया जहा उसने भी आईसीयू में अंतिम साँस ली। दोनों शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौप दिया।
बैल को पानी पिलाने ले गए युवक और बैल की नदी में हुई मौत।
चिचोली के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 2 लोगो की मौत।

1 thought on “चिचोली के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 2 लोगो की मौत।”