लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।
कामयाबी की राह में लाख कांटे बिछे हो लेकिन अगर हौसलें मजबूत हो और कुछ कर गुजरने का जुनून सवार हो तो मंज़िल आपके कदम ज़रूर चूमेगी।।
72वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी को सोनिया विहार वाटर स्पोर्ट्स क्लब में दुनिया के चर्चित पानी के खेल ड्रैगन बोट का उद्घाटन सोनिया विहार वाॅटर स्पोर्ट्स क्लब के बच्चों व विशिष्ट अतिथियों संग किया गया।।

बता दें कि पानी पर नावों के आकर्षक खेलों में से एक ड्रैगन बोट का अलग ही आकर्षण है। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्लब पर पहुंचे विशिष्ट अतिथियों में (वरिष्ट पत्रकार) श्री संदीप मिश्रा जी ने क्लब और यहां के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ मिलकर ड्रैगन बोट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में क्लब के प्रेसिडेंट श्री केपी सिंह जी, वाईस प्रेसिडेंट श्री मंजीत शेखावत, सेक्रेटरी श्री कौशल कुमार व टेजरार श्री महकार राठी सहित सामाजिक सेवा में कार्यरत श्री त्रिलोचन जी, श्री सीपी शर्मा, निरंजन जी, सुधा जी, सीनियर पत्रकार विभा पाठक, सीनियर वीडियो पत्रकार सोनू राय और पत्रकार जगत के लोग उपस्थित रहे।।

डैगन बोट उद्घाटन के अवसर से पहले सभी अतिथियों के साथ श्री संदीप मिश्रा जी क्लब के बच्चों की उपलब्धियों से परिचित हो उत्साहित हो गए। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत के वे बच्चें हैं जो, पानी में से पदकों के जरिए सोना निकालने का काम करते हैं, और सोने से इस देश का मान बढ़ा रहे हैं, ऐसे बच्चों को मैं सलाम करता हूं। इनकी इन्हीं उपलब्धियों और भविष्य में इन सभी बच्चों को वाॅटर स्पोर्ट्स खेल में अपने अच्छे प्रदर्शनों के लिए मैं बधाई देता हूं और मैं आशा करता हूं कि भविष्य में यह सभी बच्चें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विजयी होकर आगे भी हमारे देश का गौरव बढ़ाते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि इन बच्चों के समर्थन में मैं और मेरी पूरी टीम इन बच्चों और क्लब के समर्थन में हर संभव प्रयास करेगी, जिससे इनको आगे आने वाली प्रतियोगिता में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम के दौरान डीकेसीए के सेक्रेटरी और क्लब के सीनियर कोच श्री मंजीत शेखावत ने वाॅटर स्पोटर्स के खेलों में कैनो, क्याक, रोईंग और डेगन के सरीखे खेलों की तकनीकियों व जानकारियों से सबका परिचय कराया।