टैलेंट वही जो दिल से निकले -dil se talent
दिल से टैलेंट द्वारा साहित्य की ओर नए युवा को प्रोत्साहित करते हुआ दिनांक 9 जनवरी को लक्ष्मी नगर मे स्थित “द मीरर ऑफ़ डांस अकेडमी ” में एक सफलतापूर्ण ओपन माइक को संपन्न किया। इसमें दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से नए युवा कलाकारों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का आरंभ अत्यंत जायकेदार तरीके से हुआ ।
कार्यक्रम के संयोजक “दिल से टैलेंट ” के संस्थापक अनिल जायसवाल भी मौजूद रहे उन्होंने अपने शायरियो से एक खुशनुमा माहौल भी बनाया। कबीर ने बहुत ही उम्दा मेजबानी संभाला । भूषण सिंगल के संगीत को सभी लोगों को खूब सराहना मिला। साथ ही अन्य संगीतकारों में प्रदीप,जोहन,कबीर,निहारिका जई अन्य युवा संगीतकारों ने सबका दिल जीत लिया। निशा राठौर ने अपनी कविता बहनों के बीच के प्यार को बखूबी अंदाजे से बताया। अभिषेक वर्धन ने अपने बचपन के पलों को कविता में पिरोकर सबके सामने व्यक्त किया। नए युवा कलाकारों में अक्षय और दीपांशु ने भी अपने गजलों से महफिल को खुशनुमा बनाया। विशाल दुबे जी ने अपने हास्य रस से सभी को खिलखिलाया। अंत में सभी प्रतिभागियों ने एक साथ संगीत से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।