अम्बाह। संवाददाता
कांग्रेस के स्थापना दिवस के दिन युवा कांग्रेस नेता शंकर गुधैनिया की पत्नी ने अम्बाह सिविल अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म की ख़बर शंकर गुधैनिया को उस समय मिली जब वो कांग्रेस का 136 वाँ स्थापना दिवस मना रहे थे। शंकर शुरू से ही कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहे है और एक कद्दावर जनसेवक के रूप में जनता की आवज़ उठाते रहे है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गाँधी को अपना आदर्श मानने वाले शंकर ने अपनी नवजात बेटी का नाम सोनिया रखा। शंकर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी उनके लिए सिर्फ एक राजनैतिक दल नहीं है बल्कि आदर्श जीवन जीने की एक विचार धारा है। वो इस विचार धारा को आगे बढ़ाना चाहते है जिसकी एक अनूठी पहल उन्होंने अपनी बेटी का नामकरण कर के की है। युवा कांग्रेस नेता शंकर गुधैनिया के इस विचार को बहुत सराहा गया एवं सभी साथियो से बधाई सन्देश भी प्राप्त हुए।