ग्वालियर। विक्रम सिंह तोमर
ग्वालियर के ए.जी. पुल पर एक स्कूटी और स्विफ्ट गाड़ी में ज़ोरदार टक्कर हो गयी। राजमाता चौराहे की तरफ से जा रही एक स्विफ्ट गाड़ी (MP07 CD 1666) की टक्कर दूसरी ओर से आ रही स्कूटी (MP 07 SD 5687 ) से टक्कर हुई। टक्कर के बाद स्कूटी अनियंत्रित हो कर घसिटती हुई पुल के फुटपाथ पर जा गिरी। इस दुर्घटना में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल स्कूटी चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घायल की अभी पहचान नहीं हुई है। स्विफ्ट गाड़ी , महल परिसर लश्कर में रहने वाले कँवर किशोर की थी जिससे मनीष गोदवानी (लश्कर ) की स्कूटी की टक्कर हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक को हिरासत में लिया और वाहनो को थाने पंहुचा दिया है।