मध्यप्रदेश में करणी सेना की बैठक बीते दिनों संपन्न हुई । प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों की आपसी सहमति से जिले और संभाग के स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदभार सौंपे गए है । करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरज पाल सिंह अम्मू जी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह डोडिया जी ने संगठन की बैठक बुलाई । बैठक में संगठन को मजबूती देने के लिए कई एहम फैसले भी लिए ।


प्रदेश संगठन मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं ग्वालियर चम्बल संभाग के प्रभारी श्री मुकेश भदौरिया जी की सहमति से चम्बल संभाग के अध्यक्ष पद का दायित्व श्री तरूणेश सिंह तोमर तथा ग्वालियर जिला अध्यक्ष का पदभार शेर बहादुर सिंह चौहान को दिया । तरूणेश सिंह मुरैना जिले की कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के जिला उपाध्यक्ष के पद पर काम कर रहे है वहीं शेर बहादुर सिंह ग्वालियर जिले की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है । नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूती देने का भरोसा दिलाया ।