भोपाल में आज औचक निरीक्षण पर निकले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के काफिले की अचानक से वी.आई.पी रोड पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफिले से टक्कर हो गई | इस टक्कर में लगभग आधा दर्जन गाडियों को क्षति पंहुची है | वहीं सीएम सचिवालय का कहना है कि पूर्व सीएम कमलनाथ का काफिला मीडिया की गाड़ी से टकराया है न कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले से।क्षतिग्रस्त वाहनों में दोनों काफिलों के साथ-साथ कुछ मीडिया कर्मियों की भी गाडियां शामिल थी | टक्कर का कारण शिवराज सिंह के काफिले में वाहनों का अचानक से रुकना बताया जा रहा है | औचक निरीक्षण पर निकले मुख्यमंत्री तथा दिल्ली से वापस आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला एक ही समय में एक ही रास्ते से गुजरना यातायात व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े करता है | टक्कर में सिर्फ वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की ख़बर है किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है |