पटना सिटी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो
पटना सिटी और अजीमाबाद अंचल में 24-24 घाट हैं। सोमवार काे राजा घाट, भद्र घाट, गायघाट, महावीर घाट सहित अन्य घाटों पर समुचित सफाई व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्देश दिया है।
राजा घाट,भद्रघाट पर बनी सीढ़ी पहले पानी में डूबी हुई थी। यहां पर मार्ग बनाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हाे। दमराही घाट, मीरजाफर घाट, हनुमान घाट, घघा घाट सहित अन्य घाटों पर अबतक आने वाले मार्ग पर काम शुरू नहीं हुआ है।
इस स्थिति में गंगा घाट को दुरुस्त करने और सड़कों की स्थिति में सुधार कर गंगा तट पर चाली बनाने, बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा के तमाम उपाय किया जाना कड़ी चुनौती हाेगी।
तीन दिनों में पूरी होगी सफाई
निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सोमवार के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों को तीन दिनों के अंदर सभी घाटों को नीट एंड क्लीन करने का निर्देश दिया। घाटों के साथ संपर्क पथों पर भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है।
छठ पर्व को देखते हुए सेकेंड शिफ्ट में सभी घाटों पर दो-दो मजदूर लगाए गए हैं। उन्हाेंने राजा घाट, भद्र घाट, गायघाट, महावीर घाट समेत विभिन्न घाटों का निरीक्षण भी किया।
उन्होने कहा- राजा घाट, भद्रघाट पर बनी सीढ़ी पहले पानी में डूबी हुई थी। इन्हें साफ किया जाएगा। घाटों पर पॉलिथीन या कचरा जमा नहीं होने देने की हिदायत दी गई है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सफाईकर्मियों को लगाया जाएगा।