
चिराग पासवान के साथ नीतीश कुमार की फाइल फोटो
चिराग पासवान सोमवार को पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे. चिराग ने नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए और कहा कि वो कुर्सी की चाहत में कुछ भी कर सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 2, 2020, 10:46 AM IST
चिराग ने कहा कि बिहार की जनता में इस पर कोई कंफ्यूजन नहीं है. भाजपा के कार्यकर्ता लोक जनशक्ति पार्टी को जिताने में लगे हैं और लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा को. चिराग ने साथ ही दावा किया कि नीतीश कुमार की बिहार के विकास की कोई चिंता नहीं है. आप जिसका विरोध करते हैं उससे मिलकर ही सरकार बना लेते हैं. चिराग ने कहा कि जिस लालू यादव के विरोध में जीतकर वो आए कुर्सी के लिए उन्हीं के साथ हो गए.
चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी के बिना नहीं रह सकते हैं. चिराग ने दावा किया कि जनता दल यूनाइटेड का हर एक कार्यकर्ता आज भाजपा को हराने में लगा हुआ है. चिराग ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुंगेर के मामले पर वो चुप्पी साध लेते हैं. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद बिहार में नीतीश कुमार के की बड़ी हार हो रही है. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार की कलई खुलने लगी है और वह दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. चिराग ने इसके साथ ही कहा कि नीतीश कुमार जांच की आंच से घबरा गए हैं और यही कारण है कि वह हम पर व्यक्तिगत हमले करते हैं.
चिराग ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए पूछा कि वह बिहार में 10 लाख युवाओं को देने के लिए सरकारी नौकरी कहां से लाएंगे पहले इसका जवाब देना चाहिए. चिराग ने पिता रामविलास पासवान की मौत पर हो रही राजनीति के बारे में कहा कि मांझी जी स्पष्ट करें कि जब पापा अस्पताल में थे तो क्या उनका फ़ोन नहीं आया था. क्या उनसे मेरी बात नहीं हुई थी. उनको मैंने बताया था कि पापा की तबियत काफ़ी ख़राब है लेकिन अब वो लोग इसपर सियासत कर रहे हैं.इनपुट- साकेत कुमार