
समस्तीपुर के चुनावी मंच से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने भाषण में महागठबंधन में शामिल पार्टियों पर जमकर निशाना साधा
समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी मंच (PM Narendra Modi Election Rally) से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा, मैं बेगूसराय का सांसद हूं, मैं यहां सीपीआई (एमएल) को निर्मूल कर दूंगा, उसे हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा. उसका यहां कोई नाम लेने वाला नहीं रहेगा
- News18Hindi
- Last Updated:
November 1, 2020, 10:49 PM IST
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) है जिसने बिहार के विकास को छीना. जब उनके शासनकाल की चर्चा होती है तो सवाल उठाते हैं कि 15 साल पीछे क्यों जाते हैं. लेकिन पति-पत्नी के 15 साल के इसी राज ने बिहार की सामाजिक समरसता और विकास को छीनने का काम किया है.
गिरिराज सिंह ने महागठबंधन में शामिल सीपीआई (एमएल) पर निशाना साधते हुए कहा कि शाहाबाद से लेकर के बिहार के दो दर्जन से अधिक जिलों में माले ने खूनी क्रांति करने का काम किया है. माले ने बेकसूर लोगों का हत्या, बम फोड़ने और किसानों-मजदूरों को लड़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्टों के द्वारा उत्तर बिहार से लेकर दक्षिण बिहार तक जमीन हड़पने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं बेगूसराय का सांसद हूं, मैं यहां सीपीआई (एमएल) को निर्मूल कर दूंगा, उसे हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा. उसका यहां कोई नाम लेने वाला नहीं रहेगा.
अपने भाषण के अंत में गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मधुबनी के जाले विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जिस उम्मीदवार को टिकट दिया है उसने जिन्ना के रास्ते पर चलने की कसम खाई है.