
3 नवंबर को पटना की भी 9 सीटों पर वोटिंग होनी है.
Bihar Elections 2nd Phase: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी. इसमें पटना की भी 9 सीटें शामिल हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी. इसमें पटना की भी 9 सीटें शामिल हैं. मतदान को लेकर विधानसभा क्षेत्रों में धारा-144 लागू कर दी गई है. पटना की सीमा को भी सील कर दिया गया है. सड़कों पर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च किया गया.
किन जिलों में कितनी सीट पर वोटिंग
पटना में 9, नालंदा में 7, भागलपुर में 5, खगड़िया में 4, बेगूसराय में 7, समस्तीपुर में 5, वैशाली में 4, सारण में 10, सिवान में 8, गोपालगंज में 6, मुजफ्फरपुर में 5, दरभंगा में 5, मधुबनी में 4, सीतामढ़ी में 3, शिवहर में एक, पूर्वी चंपारण में 6, पश्चिमी चंपारण में 3 सीटों पर वोटिंग होगी.कोताही बर्दाश्त नहीं- निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग ने साफ कहा है कि मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का बूथों पर अक्षरश: पालन किया जाए. मुंगेर कांड को लेकर भी विशेष सख्ती बरतने के निर्देश दिये गये हैं. किसी भी इलाके में सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ चार लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. नहीं तो पुलिस धारा-144 तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर सकती है.बता दें कि इससे पहले 28 अक्टूबर को प्रथम चरण में 71 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ.