
चुनावी सभा में भीड़ का कोई मतलब नहीं है: नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड के मैनेजिंग एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह के साथ बेबाक बातचीत की. पेश हैं कुछ खास अंश…
सीएम नीतीश ने कहा कि चुनावी सभा में भीड़ का कोई मतलब नहीं है. आप लालू प्रसाद यादव की रैलियों की भीड़ याद कीजिए, नतीजा सबके सामने है. इसके अलावा उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के बयान पर किया कि सिर्फ प्रचार के लिए बात करने का कोई मतलब नहीं है. नौकरी देने की एक व्यवस्था होती है, एक तरीका होता है. लालू-राबड़ी राज में 15 साल में 95 हजार नौकरी दी गईं थी. जबकि हमारी सरकार ने 6 लाख से ज्यादा नौकरी दी हैं. साथ ही कहा कि इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी कहां से आएगी?
जब तक लोगों की इच्छा रहेगी तब तक…
इस दौरान राजनीति से रिटायरमेंट के सवाल को टालते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अनिश्चित काल के लिए कोई नहीं रहता है. जब तक मौका मिलता रहेगा हम काम करते रहेंगे. हमने कई योजनाएं बनाई और काम किया है. साथ कही कहा कि बिहार को केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है.तेजस्वी और चिराग को लेकर कही ये बात
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर नीतीश कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि कोई क्रिकेट से तो कोई सिनेमा की दुनिया से आया. जबकि उनके लिए सिर्फ उनका परिवार ही सबकुछ है. साथ ही दावा किया कि हमारे लिए पूरा बिहार एक परिवार है. हमको इन लोगों से कोई मतलब नहीं है.
आरजेडी की सरकार बनी तो…
नीतीश कुमार ने दावा किया कि हमारे शासनकाल में व्यापार और रोजगार बढ़ा है. अगर आरजेडी की सरकार बनी तो फिर पलायन बढ़ेगा. उम्मीद है बिहार में एनडीए को को अच्छे ढंग से बहुमत मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी का मतलब परिवार का अंग नहीं है. बिहार के लोगों को सबकुछ अच्छे से पता है.डर की वजह से व्यापारी बिहार छोड़कर चले गए थे. यही नहीं, पहले बिहार में नरसंहार की घटनाएं होती थी और शाम होते ही लोग घर से निकल नहीं थे. 15 साल में जो काम हुआ है वो सबको पता है. हमारे लिए काम करने का मौका सेवा जैसा है. हमने हमेशा ही सत्ता को सेवा माना है. कौन काम करने वाला है ये जनता तय करेगी. हमको लोग हटा दें तो कोई काम नहीं करना पड़ेगा. कुछ लोग कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. वहीं, पर्यावरण पर 18 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला की बात भी सीएम नीतीश ने बेबाकी से जनता के सामने रखी.
नीतीश का दावा, बिहार में कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड के मैनेजिंग एडिटर बृजेश कुमार सिंह के साथ खास बातचीत में एंटी इनकंबेंसी पर विपक्ष को जवाब दिया. एंटी इनकंबेंसी पर नीतीश कुमार ने कहा कि सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए इन बातों का जिक्र करने का कोई मतलब नहीं हैं. अति उत्साह के कारण विपक्ष लगातार गलत विश्लेषण कर रहा है.जो बोलता है उसे एंटी इनकंबेंसी का मतलब पता नहीं है. बिहार में ऐसा कुछ नहीं है.