
Bihar Elections: बिहार में पीएम मोदी की चार रैलियां (फाइल फोटो)
पटना/नई दिल्ली:
बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. एनडीए के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार को बिहार में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में अलग अलग रैलियों को संबोधित करेंगे. पिछले कुछ हफ्तों में पीएम मोदी का राज्य में यह तीसरा चुनावी दौरा है. बिहार में दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, “कल रविवार के दिन बिहार के लोगों के बीच रहूंगा. लोकतंत्र के महापर्व में छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा की जनसभाओं में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लूंगा.
कल रविवार के दिन बिहार के लोगों के बीच रहूंगा। लोकतंत्र के महापर्व में छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा की जनसभाओं में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2020
प्रधानमंत्री रविवार को अपने रैली संबोधन की शुरुआत प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद के राजनीतिक गढ़ छपरा से करेंगे. इसमें कहा गया है कि छपरा के बाद वह समस्तीपुर जाएंगे और वहां के हाउसिंग बोर्ड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
जानकारी के अनुसार, इसके बाद प्रधानमंत्री मोतिहारी के गांधी मैदान में और फिर बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज मैदान में एक रैली को संबोधित करने के साथ ही रविवार को वह प्रदेश में अपने प्रचार अभियान का समापन करेंगे.
बिहार में भाजपा की सहयोगी जद यू के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर और बगहा की बैठकों में मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के लिये रविवार की शाम को चुनाव प्रचार समाप्त होगा और तीन नवंबर को मतदान होगा.
वीडियो: बिहार चुनाव में नौकरियों का मुद्दा सबसे अहम