
चोरी की वारदात के बाद घर में बिखरे-पसरे सामान.
एक वेबसाइट के लिए एनसीआर में पत्रकारिता कर रहे शख्स के पटना स्थित घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. इस वारदात में तकरीबन 20 लाख रुपये का सामान चोरी गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 31, 2020, 6:09 PM IST
सूत्रों ने बताया कि एक वेबसाइट के लिए पत्रकारिता कर रहे शख्स के पटना स्थित घर पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. पत्रकार के पिता रवि सदन, पूर्वी लक्ष्मीनगर पोस्ट ऑफिस खेम्निचक में रहते हैं. उनके इसी घर पर अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वैसे तो यह पत्रकार खुद नोएडा में रहते हैं. जबकि पटना वाले इस फ्लैट में उनके पिता श्रवण कुमार सपरिवार रहते हैं.
श्रवण कुमार के मुताबिक, मोकामा विधानसभा में उनके परिवार के लोग वोट डालने गए थे. वे जब मोकामा में वोट डालकर आज पटना लौटे तो देखा घर के ताले टूटे हुए हैं. सारा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि घर में 5 से 6 लाख रुपये नगद रखे हुए थे. जबकि 22 भर सोना (करीब 12 लाख रुपये) और 2-3 किलो चांदी के साथ बड़ी बहू के और दो बेटियों के कीमती सामान भी घर में रखे थे. कांसे और पीतल के सामान के साथ ये जेवर भी गायब हैं. वारदात के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है. जनअधिकारी एसआई मौके पर पहुंचे हैं, जिन्हें चोरी में घर से गए सामान की लिस्ट बनाकर लिखित शिकायत दे दी गई है.