
हथुआ विधान सभा क्षेत्र में लोगों से मु्न्ना किन्नर वोट मांगते हुए.
Bihar Chunav 2020; समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह (Ramsevak Singh) और राजद (RJD) के राजेश कुमार कुशवाहा के खिलाफ लोजपा प्रत्याशी मुन्ना किन्नर (Munna Kinner) उर्फ़ रामदर्शन प्रसाद भी ताल ठोक रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 31, 2020, 1:38 PM IST
हथुआ विधानसभा से निर्दलीय और विभिन्न राजनीतिक दलों के जहां 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे हैं, वहीं हथुआ विधानसभा से जदयू के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह और राजद के राजेश कुमार कुशवाहा के खिलाफ लोजपा प्रत्याशी व जिला पार्षद मुन्ना किन्नर उर्फ़ रामदर्शन प्रसाद भी ताल ठोक कर चुनावी मैदान में हैं. जिले में कुल 6 विधानसभा सीटों पर 3 नवम्बर को मतदान होना है. चुनाव की तारीख नजदीक आते देख सभी दल के प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है. मुन्ना किन्नर भी जनता के बीच जाकर अपने तरीके से लोगों का पैर पकड़ कर वोट मांग रहे हैं.
रोचक हुआ मुकाबला
मुना किन्नर के मैदान में उतरने से हथुआ में इस बार मुकाबला रोचक हो गया है, क्योंकि वे जदयू प्रत्याशी व समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह और राजद के राजेश कुमार कुशवाहा को हथुआ विधानसभ सीट से कड़ी टक्कर दे रहे हैं. जिला पार्षद मुन्ना किन्नर के मुताबिक वे वर्तमान में मीरगंज क्षेत्र संख्या 18 से जिप सदस्य हैं. उन्होंने अपने मद से इस क्षेत्र में कई विकास के कार्य किये हैं. उनके द्वारा इटवा पुल के पास श्मशान घाट, कई सडकें और कई गरीब लड़कियों की शादी भी करायी गयी है.बिहार में अकेले किन्नर प्रत्याशी
जनसंपर्क अभियान के दौरान मुन्ना किन्नर ने बताया कि पुरे बिहार में अकेले वो किन्नर है जो दबंगों के बीच विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. अगर हथुआ की जनता उन्हें चुनाव जिताती है तो उनकी पहली प्राथमिकता रिश्वतखोरी पर लगाम लगाना, अपराध पर नियंत्रण करना, अनाथ आश्रम और डिग्री कॉलेज बनवाना शामिल है. इसके अलावे वे हाई क्लास का हास्पिटल बनवाएंगे, ताकि किसी भी मरीज को इलाज कराने के लिए पटना या गोरखपुर नहीं जाना पड़े.