
पूर्व सांसद आनंद मोहन (फाइल फोटो)
Bihar Chunav 2020: आईएएस जी कृष्णैय्या हत्याकांड (G. Krishnaiah murder case) मामले में जेल में बंद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद (Lovely Anand) को राजद (RJD) ने इस बार सहरसा से उम्मीदवार बनाया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 31, 2020, 7:13 AM IST
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेल प्रशासन ने जेल आईजी और भागलपुर डीएम को आनंद मोहन के अन्न छोड़ने की जानकारी दी है. बता दें कि मुजफ्परपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी आईएएस जी कृष्णैय्या हत्याकांड मामले में जेल में बंद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद (Lovely Anand) को राजद ने इस बार सहरसा से उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में सहरसा जेल में रहते हुए आनंद मोहन द्वारा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए उन्हें 21 अक्टूबर की सुबह भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा लाया गया था. यहां उन्हें सबसे सुरक्षित तीसरे खंड में रखा गया है.
पूर्व सांसद आनंद मोहन को चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक दृष्टिकोण से जेल आईजी के आदेश पर सहरसा जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था. भागलपुर जेल लाये जाने के बाद आनंद मोहन ने शारीरिक परेशानी और बीमारी की भी बात कही है. कमर में दर्द की शिकायत भी वे कर चुके हैं. जेल अस्पताल के डॉक्टर उनपर नजर रख रहे हैं.
विशेष केंद्रीय कारा लाए जाने के बाद से ही आनंद मोहन ने अन्न ग्रहण नहीं किया है. वे सिर्फ नींबू, पानी और चीनी ले रहे हैं. उन्होंने जेल आईजी को पत्र लिखकर सहरसा से भागलपुर लाये जाने को लेकर नाराजगी जताई है. उनके द्वारा अन्न ग्रहण नहीं करने की जानकारी जेल आईजी और डीएम को दे दी गयी है.