
जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)
जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शराबबंदी कानून को लेकर कहा कि इसमें सिर्फ गरीबों को पकड़ा जा रहा है, बड़े-बड़े तस्करों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 30, 2020, 3:48 PM IST
जीतन राम मांझी ने अपने बयान में कहा कि ऐसे तो मैंने शराबबंदी का कभी विरोध नहीं किया है, लेकिन कानून के इम्प्लीमेंटेशन में निचले स्तर पर गड़बड़ी है. निचले स्तर पर सरकार की नजर नहीं जा रही है और सिर्फ गरीबों को पकड़ा जा रहा है. बड़े-बड़े तस्करों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.
पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि सरकार बनेगी तो हम शराबबंदी में पकड़े गए गरीबों की मदद करेंगे और गरीबों पर हुए मुकदमे की समीक्षा करेंगे. मांझी ने कहा कि ज्यादार ऐसे लोग पकड़े गए जो सिर्फ शराब पी रहे थे. तस्करी करने वाले लोग नहीं पकड़े गए हैं. मुझे उम्मीद है सरकार की पहल से शराबबंदी में फंसाये गए लोग छूट जाएंगे.
बता दें कि बीते 21 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपनी पार्टी का मेनिफेस्टो रीलीज करते हुए नीतीश सरकार पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. पार्टी ने एक आंकड़ा भी सामने रखा था, जिसमें कहा गया था कि एक अप्रैल 2016 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक तीन लाख से अधिक लोग इस कानून के तहत गिरफ्तार हो चुके हैं. बिहार में कांग्रेस की सरकार बनी तो इस कानून की समीक्षा की जाएगी और निर्दोष लोगों को जेल से बाहर किया जाएगा.
बता दें कि हाल में ही लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे शराबबंदी के नाम पर बिहार के युवाओं को तस्कर बना रहे हैं. बिहारी युवक रोजगार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है, यह बिहार के मुख्यमंत्री के साथ अन्य सभी मंत्रियों को पता है कि राज्य में बेरोजगारी में वृद्धि के बीच शराब की तस्करी बढ़ रही है.