10 साल की उम्र में पड़ोस के गांव जाकर सामान बेचने लगे: जब इंगवार 10 साल के हुए तो वह यह काम साइकिल पर करने लगे और अपने गांव के अलावा पड़ोस के गांवों में भी जाने लगे. बाद में उन्होंने माचिस के साथ मछली, क्रिसमस ट्री सजाने की चीजें, बीज, बॉलप्वॉइंट पेन, पेंसिल आदि बेचना भी शुरू कर दिया. इंगवार काम के साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखते.