
IPL 2020 Today’s Match KXIP vs RR: किंग्स XI ने शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए लगातार जीत हासिल की है
KXIP vs RR, IPL 2020 Live Scoreboard: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 50वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (KXIP vs RR) से होगा. मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम पर खेला जाएगा. केएल राहुल की अगुवाई वाली KXIP (Kings XI Punjab) ने शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद जिस तरह से प्रदर्शन में सुधार करते हुए जीत की राह पकड़ी है, वह काबिलेतारीफ है. टीम ने लगातार पांच जीत हासिल करते हुए खुद को प्लेऑफ की होड़ में बना रखा है. केएल राहुल ब्रिगेड ने अब तक 12 मैचों में छह जीत और इतनी ही हार के साथ 12 अंक हासिल किए है और अंकतालिका में वह चौथे स्थान पर है. आज के इस मैच के बाद टीम को अपना अगला मुकाबला 1 नवंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना है. किंग्स इलेवन के लिए जहां कप्तान केएल राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन और क्रिस गेल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई उम्मीदों पर खरे उतरे हैं.
स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम की बात करें तो 12 मैचों में पांच जीत के साथ टीम के 10 अंक हैं, टीम प्वाइंट्स टैली में सातवें नंबर पर है. राजस्थान को आज यदि जीत हासिल करनी है तो उसे किंग्स इलेवन के खिलाफ 27 सितंबर के उस मैच से प्रेरणा लेनी होगी जब राहुल तेवतिया और संजू सैमसन की करिश्माई बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 223 का स्कोर चेज करते हुए 4 विकेट की जीत दर्ज की थी. आज के मैच में राजस्थान को क्रिस गेल को जल्द आउट करने की पुख्ता रणनीति के साथ उतरना होगा. गेल यदि चले को राजस्थान का ‘खेल’ बिगड़ना तय है.
राजस्थान और पंजाब का पिछला मैच बेहद रोमांचक रहा था और इसे RR ने चार विकेट से जीता था. क्या इस बार स्थिति बदलेगी.
Welcome to Match 50 of #Dream11IPL where #KXIP will take on #RR.
Who will emerge victorious tonight?#Dream11IPLpic.twitter.com/pEFXyQHacF
– IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में अपने कप्तान से प्रभावी पारी की उम्मीद होगी. स्मिथ का बल्ला अब तक टूर्नामेंट में खामोश ही रहा है. 12 मैचों में उनके नाम पर इस समय 25.09 के औसत से 276 रन ही दर्ज है.
Captain @stevesmith49 in all readiness for the game against #KXIP.#Dream11IPLpic.twitter.com/0p7UXIIaPy
– IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
हैलो, इंडियन प्रीमियर लीग के अंतर्गत किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के मैच की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. पंजाब के ‘किंग्स’ ने अब तक 12 मैचों में छह जीत और इतनी ही हार के साथ 12 अंक हासिल किए है और अंकतालिका में वह चौथे स्थान पर हैं.