
सारण के परसा विधासभा क्षेत्र में पिता चंद्रिका राय के चुनाव प्रचार में ऐश्वर्या राय ने रोड शो किया.
Bihar Assembly Elections 2020: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के पैर छूकर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दिए थे और शुक्रवार को वह खुद ही पिता के लिए वोट मांगने सड़क पर उतरीं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 30, 2020, 2:12 PM IST
बता दें कि ऐश्वर्या राय की नाराजगी लालू परिवार के खिलाफ भी है जिसे लेकर वह लालू परिवार के सदस्यों को चुनाव में हराने की अपील कर रही हैं. हाल ही में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के पैर छूकर ऐश्वर्या राय ने सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दिए थे और शुक्रवार को ऐश्वर्या खुद ही वोट मांगने सड़क पर उतर आईं.
लंबे अरसे से ये कयास लगाए जाते रहे कि RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय भी सक्रिय राजनीति में आ सकती हैं. हालांकि, अब भी इसको लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हुई है, लेकिन बीते 21 अक्टूबर को जब उन्होंने अपने पिता चंद्रिका राय के चुनाव प्रचार के लिए सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया तो इसे उनके सक्रिय राजनीति में आने के संकेत के तौर पर देखा गया.दरअसल, तब ऐश्वर्या राय ने पहली बार किसी राजनीतिक मंच को शेयर किया था और अपने पिता के लिए लोगों से वोट मांगे. उन्होंने मंच से भारी भीड़ से कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है, जिसे बिहार की जनता समझ रही है.
सीएम नीतीश के साथ मंच साझा करते हुए उन्होंने कहा था, मैं यहां इसलिए आई हूं कि आप हमारे पिताजी चंद्रिका राय को जिताएं और नीतीश कुमार कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं. उन्होंने आगे कहा था कि मैं कुछ दिनों में ही आपके बीच आउंगी. आपसे उम्मीद है कि तीर छाप पर बटन दबाएंगे, क्योंकि यह परसा के मान-सम्मान की बात है.
जाहिर है पहली बार किसी राजनीतिक मंच पर आने के बाद उनका अपने पिता चंद्रिका राय के लिए वोट मांगने के लिए रोड शो करना उनके सक्रिय राजनीति में आने की बात को पुख्ता करती लग रही है.