स्मृति सेन ने घर के एक छोटे से कमरे से लेदर बैग बनाने का बिजनेस शुरू किया. अब उनका स्टार्टअप Chairoscuro तेजी से ग्रोथ कर रहा है.
ये भी पढ़ें-ICICI बैंक का महिलाओं के लिए खास सेविंग अकाउंट, मिलेंगे ये फायदे
स्मृति सेन ने घर के एक छोटे से कमरे से लेदर बैग बनाने का बिजनेस शुरू किया. अब उनका स्टार्टअप Chairoscuro तेजी से ग्रोथ कर रहा है. स्मृति बड़ी कंपनियों से उनका बचा हुआ लेदर खरीद कर लाती है. इसके बाद कारखाने में उन्हें शक्ल देकर आकर्षक बैग बनाते हैं. एक लेदर बैग बनाने में करीब 14 दिन तक लग जाते है. इससे साफ की इसमें कारीगरी का खास ख्याल रखा जाता है. स्मृति अपने कारीगरों का पूरा ख्याल रखती है. इसीलिए जिस बैग को जो कारीगर बनता है. उसका उस पर नाम होता है.
ये भी पढ़ें-महिला उद्यमी अपने बिज़नेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कामयाबी चूमेगी कदमस्मृति सेन ने शुरुआती 2 लाख रुपये में इसकी शुरुआत की थी. उन्होंने घर के एक छोटे से कमरे से इसकी शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्ट की खास बात उसकी बेस्ट क्वालिटी है. साथ ही, स्मृति ‘आफ्टर सेल सर्विस’ का बेहद ख्याल रखती है.