
पुल्लीचार्ला हनुमा रेड्डी अमरूद की खेती से लाखों कमा रहे हैं.
हैदराबाद में काम कर रहे 32 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर पुल्लीचार्ला हनुमा रेड्डी हर सप्ताह होने वाली दो दिन की छुट्टी में अपने पैतृक गांव जाते हैं और अपनी खेती करते हैं. इसके जरिए वो 12 लाख रुपये सालाना कमाते हैं.
बेचते हैं 120 रुपये प्रति किलो में अमरूद- हनुमा खेती में सौर ऊर्जा का प्रयोग करते हैं पानी की बचत करने के लिए ड्रिप इरीगेशन प्रणाली का प्रयोग करते हैं. अब उनकी फसल को खरीदने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियां उनसे संपर्क कर रही हैं.

हनुमा रेड्डी ताइवान में होने वाली प्रजाति के अमरुद उगाते हैं
बहुराष्ट्रीय कंपनियां 35 से 40 रुपए प्रति किलो की दर से उनसे अमरुद खरीदती हैं और बाजार में इन अमरूदों की कीमत लगभग 90 से 120 रुपए प्रति किलो है. डॉक्टरों का कहना है की ये अमरुद सेव से ज्यादा पोषण देते हैं. इसलिए इन अमरूदों की मांग ज्यादा है.कमाते हैं सालाना 12 लाख रुपये- आंध्र प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर पानी की बहुत बड़ी समस्या है और मानसून भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है. मगर हनुमा को कभी भी कोई समस्या नहीं आयी क्योंकि वह पानी की मात्रा को भरसक कम रखने का प्रयास करते हैं. निश्चित तौर पर यह हनुमा की सफलता की नयी कहानी है.

हनुमा रेड्डी सोलर के जरिए करते हैं खेती
उन्होंने अपनी ज़मीन में चार लाख रूपए लगाए और नौ महीने के अंदर ही उन्हें नौ लाख रूपए की कमाई हुई जोकि निवेश का दोगुना था.
इसलिए सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में काम करने वाले उनके मित्र उनके रास्ते पर चलना चाहते हैं और खेती को अपनाना चाहते हैं. शायद एक दिन यह उनका वास्तविक रोजगार ही बन जाए.