
पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीट पर हुआ मतदान.
Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के प्रथम चरण में 71 सीटों पर शाम छह बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि 59.57 प्रतिशत मतदान के साथ बांका टॉप पर रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 28, 2020, 8:21 PM IST
बांका में हुआ रिकॉर्ड मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम छह बजे तक 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें बांका 59.57 प्रतिशत वोटिंग के साथ टॉप पर रहा. इसके अलावा भागलपुर में 54.20 प्रतिशत, लखीसराय में 55 .44, शेखपुरा में 55.96, पटना में 52.51, मुंगेर में 47.36, भोजपुर में 48.29, बक्सर में 54.7, कैमूर में 56.20, नवादा में 52.34, रोहतास में 49.59, अरवल में 53.85, जहानाबाद में 53.93, औरंगाबाद में 52.85, गया में 57.5 और जमुई 57.41 फीसदी मतदान हुआ है.

पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत कुछ कम रहा है.
इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद
बिहार चुनाव के प्रमुख राजनीतिक दलों में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 71 सीटों में से 35 पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, तो उसके बाद सहयोगी भाजपा ने 29 सीट पर दम दिखाया है. जबकि राजद ने 42 और 20 विधानसभा क्षेत्रों में उसके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबबंधन (राजग) में शामिल जेडीयू से नाता तोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान इन 71 सीटों में से 41 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया उनमें राष्ट्रमंडल खेल में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक विजेता श्रेयसी सिंह शामिल हैं, जो 27 साल की उम्र में जमुई से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना भाग्य आजमा रही हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के विजय प्रकाश यादव से है.
इसके अलावा राज्य मंत्रिमंडल में शामिल प्रेम कुमार (गया टाउन), विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय), राम नारायण मंडल (बांका), कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा (जहानाबाद), जय कुमार सिंह (दिनारा) और संतोष कुमार निराला (राजपुर) का पहले चरण के चुनाव में भाग्य इवीएम में आज कैद हो गया. इनमें से वर्मा, सिंह और निराला जेडीयू के हैं, जबकि अन्य भाजपा के हैं. यही नहीं, इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से है.