
MI vs RCB, IPL 2020 Score: मुंबई इंडियंस इस समय अंकतालिका में पहले स्थान पर है (@BCCI/IPL)
MI vs RCB, IPL 2020 Score Live Updates : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के अहम मुकाबले में अब से कुछ देर बाद मुंबई इंडियंस टीम का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के साथ होगा. मैच अबू धाबी के अबू जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, टूर्नामेंट के प्लेऑफ (IPL 2020 PlayOffs) में जगह बनाने में सफल हो जाएगी. क्रिकेटप्रेमियों की निगाह इस बात पर टिकी हुई है कि MI के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में खेल पाते हैं या नहीं. रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे.फिटनेस के कारण ही भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया है. वैसे, मुंबई इंडियंस के कैंप में रोहित शर्मा ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं. मुंबई इंडियंस और आरसीबी बेंगलोर, दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इन दोनों ही टीमों को अपने आखिरी मैच में 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा है. 25 अक्टूबर को खेले गए मैच में जहां MI को राजस्थान रॉयल्स ने हराया था, वहीं आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स ने पटखनी दी थी. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, दोनों ही टीमों के इस समय 11 मैचों में सात जीतों के साथ 14 अंक हैं, हालांकि बेहतर नेट रन रेट के चलते MI इस समय अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है.
IPL 2020 Match 48 Live Score Updates Between Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore, From Abu Dhabi
दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 28 सितंबर को खेला गया था जिसमें आरसीबी ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. विराट की टीम के लिए नवदीप सैनी ने कमाल का सुपर ओवर फेंका था और मुंबई के बल्लेबाजों को सुपर ओवर में सात रन ही बनाने दिए थे. इस मैच में एबी डिविलियर्स ने 24 गेंदों पर 55 रन की धमाकेदार पारी भी खेली थी.
हैलो..आईपीएल 2020 के अंतर्गत मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. दोनों ही टीमों के 14-14 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण MI अंकतालिका में पहले स्थान पर है और RCB दूसरे.