इंदौर में आयोजित कुनबी समाज के उत्कृष्ठ प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को किया प्रोत्साहित। क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज युवा संगठन, इंदौर (म.प्र.) आप सभी सर्व समाज बंधुओं एवं समस्त धार्मिक मंडल के प्रतिनिधियों को हर्ष के साथ सूचित करता है कि हमने हाल ही में आयोजित “उत्कृष्ट सम्मान समारोह” में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले अपने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
Indore News: इंदौर में 20 जुलाई को होंगा कुनबी समाज का उत्कृष्ठ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

यह समारोह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे समाज की एकजुटता, प्रगति और युवा पीढ़ी की कड़ी मेहनत का जश्न था। इस ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पल के साक्षी रहे हमारे पूजनीय अतिथिगण, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस शाम को अविस्मरणीय बना दिया:
- श्री आकाश जी विजयवर्गीय (पूर्व विधायक)
- श्री शिवम के के यादव (वार्ड क्रमांक 17 पार्षद)
- श्री लालबहादुर जी बौद्ध (पुलिस उप अधीक्षक)
- श्री सुनील जी मंडलेकर (शाजापुर जेलर)
- श्री विनायक जी कवड़कर (क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन)
- श्री भोमालाल जी साहू (साहू समाज अध्यक्ष)
- श्री नानकराम जी नागले (बौद्ध समाज कल्याण समिति अध्यक्ष)
- श्री सुनील जी बोबडे (पवार समाज अध्यक्ष)
- श्री खामदेव जी कनाठे (जिला तकनीकी सहायक उप संचालन, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग)
- श्री सतीश जी रघुवंशी (ट्रैफिक अधिकारी)
- श्री अनिल गुहा जी (सीआईडी ऑफिसर)
- श्री रवि जी मालवीय (रीगल कैम्ब्रिज स्कूल संचालक)
- श्री कृष्णा जी गीद (शिवाजी वक्ता)
- श्री अजय जी कुशवाहा (गुरुकुल पब्लिक स्कूल संचालक)
*दीदी रेखा परिहार जी असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस - श्री सुमन सिंह जी (ट्रैफिक अवेयरनेस ऑफिसर)
- श्री दिनेश जी मटके (सेल्फ डिफेंस ऑफिसर)
- मुन्ना जी साहू (मंडल अध्यक्ष)
- लोकेश जी गिदकर (समाज सेवी)
- आकाश जी बारस्कर (मंडीदीप समाज सेवी)
आप सभी अतिथियों का अमूल्य समय और सहयोग हमें भविष्य में और भी बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है।
और हमारे प्यारे छात्र-छात्राओं, आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन रंग लाई है।
यह सफलता न सिर्फ आपकी, बल्कि आपके माता-पिता, गुरुजनों और पूरे समाज के लिए गौरव का क्षण है। हमें आप सभी पर बहुत गर्व है! हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप जीवन के हर क्षेत्र में ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे।
आप हमारे समाज का भविष्य हैं और हमें विश्वास है कि आप नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
आइए, हम सब मिलकर उनकी इस शानदार उपलब्धि का जश्न मनाएं और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दें!




