MP Tample: हनुमान जी का ऐसा मंदिर जहा टूटी हुई हड्डिया होती है ठीक, पूर्ण होती है मनोकामना। आज भी देश प्रदेश में ऐसे चमत्कारी मंदिर है जिसके चमत्कार के बारे में वैज्ञानिक भी पता नही लगा सके ऐसे ही मध्यप्रदेश के उज्जैन का एक चमत्कारी हनुमान मंदिर जहा पर टूटी हुई हड्डिया ठीक होती है और यहाँ से काले धागे को अभिमंत्रित कर बच्चों को बांधने से नजर भी नही लगती जिससे इस मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त आते है। यह मंदिर उज्जैन में 108 हनुमान मंदिर में से 78वें नंबर पर आता है।
MP Tample: हनुमान जी का ऐसा मंदिर जहा टूटी हुई हड्डिया होती है ठीक, पूर्ण होती है मनोकामना।

गैबी हनुमान की प्रतिमा चमत्कारिक मानी जाती है। बजरंगबली को रोजाना हिंगलु यानी लाल रंग और चमेली के तेल से श्रृंगार कराया जाता है। कहा जाता है कि इसके बाद श्रीराम के सबसे प्रिय भक्त अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। यहां गुड़-चना चढ़ाने से हनुमान प्रसन्न हो जाते हैं। मंदिर से अभिमंत्रित किया हुआ एक काला धागा (गोप) पहनने से किसी को बुरी नजर नहीं लगती।
998 सीसी ईंजन के साथ New Maruti WagonR ने मचाया भौकाल।
खासकर बच्चों को लेकर माता-पिता भी बड़ी संख्या में आते हैं। देश में पहला स्थान हैं जहां हनुमानजी का श्रंगार हिंगलू और चमेली के तेल से होता है। गेबी हनुमान को डाक्टर हनुमान भी इसलिए कहते हैं कि यहां टूटी हुई हड्डी भी जुड़ जाती है।
